दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

1000650790

लखनऊ, 11 नवंबर । दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस, एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, मथुरा और वाराणसी समेत सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ में मंगलवार सुबह डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने एडीसीपी पश्चिम, एसीपी कैसरबाग, एसीपी बाजारखाला और भारी पुलिस बल के साथ चारबाग इलाके में फ्लैग मार्च किया। पुलिस टीम ने बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन और आसपास के होटलों की गहन जांच की। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने भी कई स्थानाें पर जांच किया। पुलिस लखनऊ के अंदर और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रही है।

1000650789

संदिग्ध व्यक्तियों पाये जाने पर उनसे पूछताछ भी किया जा रहा है। शहर के सबसे पाॅश इलाका हज़रतगंज में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई।लखनऊ के अलावा, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और कानपुर समेत सभी ज़िलों की पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल और धर्मशालाओं में भी जाँच की जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है। स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। भारत और नेपाल सीमा से सटे जिलाें में भी चाैकसी बरती जा रही है।

1000650790

पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ज़िलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।उल्लेखनीय है कि दिल्ली की घटना के बाद प्रदेश में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण काे प्रदेश में समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद से ही पुलिस सतर्क हाे गई और रात से कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *