राष्ट्रपति के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने टीएमबीयू परिसर का लिया जायजा

1000291419

भागलपुर, 06 अगस्त । बिहार के भागलपुर में आगामी 20 से 22 अगस्त के मध्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत और अन्य अधिकारियों ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। अधिकारियों ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जिले के टीएमबीयू परिसर के साथ एनटीपीसी कहलगांव में भी तैयारियां चरम पर हैं। एनटीपीसी परिसर स्थित वीआईपी अतिथि गृह मानसरोवर में सौंदर्यीकरण और साज-सज्जा का कार्य जारी है। परियोजना प्रमुख स्वयं निगरानी कर रहे हैं। 20 से 22 अगस्त के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भागलपुर आने की संभावना है। यहां तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तिलकामांझी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगी। इसके लिए टीएमबीयू प्रशासन हर स्तर पर जोर शोर से तैयारी में जुट गया है। वहीं, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी तेज कर दी गई है।

1000291419

कोलकाता से आई एक पेंट कंपनी की 20 से 25 सदस्यों की टीम मानसरोवर की दीवारों पर नया‌ जीवन रंग रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, हर सूट में विशेष कलर स्कीम अपनाई जा रही है, जिसमें तीन गहरे और एक हल्के शेड का कॉम्बिनेशन रहेगा। वहीं बागवानी की हरियाली को बनाये रखने के लिए विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है। सूखे पेड़ों को हटाया जा रहा है। नये खिलखिलाते पौधे लगाए जा रहे हैं। 2002 में बने गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी और नर्मदा नामक पांचों सूटों में मास्टर बेडरूम, डायनिंग हॉल, बाथरूम आदि में अत्याधुनिक उपकरण और साज-सज्जा का नया रूप दिया जा रहा है। बिजली वायरिंग, टाइल्स, एसी, फर्नीचर, सैनिटरी फिटिंग, दर्पण समेत हर चीज बदली जा रही है। हेलीपैड से मानसरोवर तक लगभग ढाई किलोमीटर की सड़क की पिचिंग एवं चाहरदीवारी की रंगाई में 100 से अधिक मजदूर रात-दिन जुटे हैं। पूर्वनिर्मित दो हेलीपैड के अलावा तीन नए हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। एनटीपीसी परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। सीएमओ की निगरानी में चल रही तैयारियों की निगरानी खुद समूह महाप्रबंधक कर रहे हैं। दो अधिकारियों ने एनटीपीसी, कहलगांव पहुंचकर राष्ट्रपति की सुरक्षा और तैयारियों की समीक्षा की। परियोजना प्रबंधक को सुरक्षा मानकों को लेकर विशेष निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *