संसद के दोनों सदनों में हंगामा, राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

1000293849

नई दिल्ली, 7 अगस्त । बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले पर गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ जिससे लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।राज्यसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक कागजात और रिपोर्ट सदन के पटल पर रखवाए।

1000293849

कार्यवाही को आगे ले जाते हुए उप सभापति ने कहा कि आज उन्हें 25 नोटिस मिले हैं। नियमों के अनुरूप न होने के कारण विपक्षी सदस्यों के सभी स्थगन प्रस्ताव नोटिसों को खारिज कर दिया गया है। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। उप सभापति ने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा नहीं थमा। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के 51 घंटे हंगामे के कारण बर्बाद हो चुके हैं, इसमें कई मुद्दे उठाए जा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *