देश भर के व्यापारिक संगठनों की नागपुर में राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न

1000432914 scaled


छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल हुआ शामिल

रायपुर 15 सितंबर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल बैठक नागपुर में आयोजित देश भर के व्यापारियों की राष्ट्रीय बैठक में हुआ शामिल। इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर के शीर्ष व्यापारी नेता शामिल हुए और स्वदेशी अभियान, जीएसटी में हुए ऐतिहासिक बदलाव, वोकल फॉर लोकल तथा व्यापारियों से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ ।

1000432915

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने कहा कि भारत के छोटे व्यापारी ही असली राष्ट्रनिर्माता हैं, जो देश के हर कोने तक वस्तुएँ पहुँचाते हैं। आत्मनिर्भर भारत का वास्तविक स्वरूप तभी साकार होगा जब वर्ष 2047 तक भारत पूरी तरह स्वदेशी को अपनाएगा। हमें अपने व्यापार तंत्र को मजबूत करने के लिए ‘स्वदेशी अपनाओ, भारत बनाओ’ के मंत्र को संकल्पपूर्वक आगे बढ़ाना होगा।

1000432914

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि छोटे व्यापारियों को सशक्त किया जाए और तकनीक को स्वदेशी प्रथाओं के साथ जोड़ा जाए, ताकि भारतीय व्यापारी आत्मविश्वास के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें। साथ ही डिजिटल युग में साइबर इंश्योरेंस अब वैकल्पिक नहीं बल्कि व्यापार समुदाय के लिए एक अनिवार्य सुरक्षा कवच है। यह न केवल डाटा रिकवरी, दायित्व और प्रतिष्ठा की सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि व्यवसाय की निरंतरता और ग्राहक विश्वास को भी सुनिश्चित करेगा।”
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के चेयरमैन श्री सुनील सिंघी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की असली ताकत हमारे स्वदेशी उद्योग और व्यापारी हैं। अगर हम सभी मिलकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे तो न केवल देश की ळक्च् मजबूत होगी, बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।“

स्वदेशी जागरण मंच के श्री सतीश कुमार ने कहा कि आज हमें उपभोक्ताओं की सोच बदलनी होगीकृस्वदेशी खरीदना ही राष्ट्र सेवा है। हर व्यापारी को अपने स्टोर पर स्वदेशी उत्पादों को प्रमुख स्थान देना चाहिए।“

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने बताया कि बैठक में देश की आर्थिक परिस्थितियों, डिजिटल इंडिया में व्यापार की भूमिका, जीएसटी से जुड़े सुधार तथा छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। इस आयोजन को व्यापारी जगत के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ से कैट का प्रतिनिधि मंडल नागपुर की राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुआ :- सुरिंदर सिंह वाशु माखीजा, राम मंधान, भरत जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, दीपक विधानी, कन्हैया गुप्ता, प्रीतपाल बग्गा, दिनेश पटेल, कांति पटेल, रतन सिंह, विक्रांत राठौर, मधु अरोरा, प्रेरणा भट्ट और नेहा श्रीवास्तव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *