स्वदेशी संकल्प यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह – तैयारियाँ अंतिम चरण में

1000695387

CAIT प्रदेश कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक, सभी जिलों को जारी हुए विस्तृत दिशा-निर्देश

रायपुर, 25 नवम्बर। देशभर में स्वदेशी जागरण का संदेश लेकर निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह यात्रा प्रदेश के व्यापारिक जगत, उद्यमियों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। यात्रा के स्वागत एवं कार्यक्रमों की तैयारियाँ अब पूरे प्रदेश में तेज़ी से अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा को भव्य एवं प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु कैट के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, युवा इकाइयों एवं स्वयं सेवी टीमों ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। बैठक में यात्रा की संपूर्ण रूपरेखा, समय-सारणी, स्वागत कार्यक्रम, जन-जागरूकता गतिविधियाँ, संचार व्यवस्थाएँ और सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। यात्रा को प्रदेश में ऐतिहासिक स्वरूप देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी सहमति बनी।

1000695385

सभी जिलों को जारी किए गए प्रमुख दिशा-निर्देश: कैट प्रदेश कार्यालय द्वारा सभी जिलों को नीचे दिए गए विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे गए हैं, जिनके आधार पर सभी जिला समितियाँ तेज़ी से तैयारियाँ कर रही हैंः*1. स्वागत एवं रथ पूजन कार्यक्रम*यात्रा जब जिले की सीमा में प्रवेश करे, तब भव्य स्वागत,स्वदेशी रथ/संकल्प रथ का पूजन, दीप प्रज्वलन,स्थानीय व्यापारिक संगठनों की संयुक्त सहभागिता,*2. संवाद एवं प्रेरणा सत्र*व्यापारियों, महिला उद्यमियों और युवाओं के साथ प्रेरणा सत्र,‘वोकल फॉर लोकल’, ‘स्वदेशी व्यापार मॉडल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर संवाद,स्थानीय उद्योगों व उत्पादों का प्रदर्शन,*3. जन-जागरूकता एवं प्रचार*बाजारों में स्वदेशी संदेश के साथ रैली,सोशल मीडिया कैम्पेन,पोस्टर-बैनर, वाहन प्रचार, पब्लिक अनाउंसमेंट की व्यवस्था,स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाने की खास अपील,*4. जिला स्तर पर समन्वय समितियाँ*हर जिले में 7 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन -स्वागत प्रबंधन,कार्यक्रम व्यवस्था,मीडिया समन्वय,स्वयंसेवक प्रबंधन,सोशल मीडिया टीमें,सुरक्षा व यातायात समन्वय,इन समितियों को यात्रा से 48 घंटे पहले सभी तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।*प्रदेश भर में उत्साह का माहौल – व्यापारी संगठनों में विशेष सक्रियता*छत्तीसगढ़ के सभी जिलों -राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, बालोद, कांकेर सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापारी और युवा संगठन लगातार बैठकें कर यात्रा के स्वागत की रणनीति बना रहे हैं।बाजारों में स्वदेशी यात्रा को लेकर उत्सुकता बढ़ी है और कई स्थानों पर व्यापारियों ने ‘वोकल फॉर लोकल’ संदेश के साथ विशेष बाजार सजावट की तैयारी भी शुरू कर दी है।*स्वदेशी संकल्प को प्रदेश व्यापी जन आंदोलन का रूप देने का लक्ष्य*स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा,छोटे-मंझोले व्यापार को सशक्तिकरण,विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करना,स्वदेशी को जन-जन का संकल्प बनाना है। CAIT और स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि यदि व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, तो यह प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

1000695387

सभी नागरिकों, व्यापारियों और संगठनों से अपील CAIT और स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदेश के सभी व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, महिला समूहों, युवा संगठनों और नागरिकों से विनम्र अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में उत्साहपूर्वक सहयोग व सहभागिता प्रदान कर स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएँ।बैठक में कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जगदीश पटेल, सुमन मुथा, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, राजेन्द्र खटवानी, कन्हैया गुप्ता एवं नागेन्द्र तिवारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *