उपभोक्ता एक क्लिक में देख सकेंगे कि जीएसटी के नए दरों से किन वस्तुओं के दाम कम हुए

1000515718

जगदलपुर, 3 अक्टूबर । केंद्र सरकार के द्वारा 22 सितंबर से लागू जीएसटी के नए दरों की जानकारी के लिए सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल से उपभोक्ता सिर्फ एक क्लिक में यह देख सकेंगे कि किन वस्तुओं के दाम कम हुए हैं। इस पोर्टल में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े और अन्य सामान तक की पूरी सूची उपलब्ध कराई गई है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को सही जानकारी देना और बाजार में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ता को होगा, क्योंकि कई जरूरी वस्तुओं के दाम कम हो सकते हैं। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि किस उत्पाद पर कितना टैक्स बचेगा और उपभोक्ता की कितनी बचत होगी। जीएसटी में छूट संबंधी जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी पोर्टल का नाम ( https://savingswithgst. in) है । पोर्टल में नई दरों से पहले और बाद में उत्पादों की कीमतों की तुलना की जा सकती है । सरकार के इस पोर्टल के जरिए ग्राहक अपने सामान के कीमतों में अंतर को खुद देख सकते हैं। ऐसे में नए दर घोषित होने के बाद भी जिन दुकानदारों द्वारा पुराने दामों पर सामान बेचा जा रहा है, उससे राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही दुकानदारों पर भी सही दरों पर बिक्री करने का दबाव बनेगा।कैसे करें जारी पोर्टल का उपयाेग सबसे पहले वेबसाइट (http: savingwithgst.in) पर जाकर ‘एक्सप्लोर प्रोडक्टस’ बटन पर क्लिक करें।

1000515718

इसके बाद पेज नीचे की ओर स्क्रॉल होगा, जहां वस्तुओं की अलग-अलग श्रेणियां दिखाई देंगी। इन श्रेणियों में जाकर वस्तुओं का चुनाव कर ‘शॉपिंग कार्ट’ में जोड़ें और व्यू कार्ट पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा और आपके द्वारा चुनी गईं वस्तुओं की सूची और उनके दाम दिखाई देंगे। नीचे की ओर वैट और जीएसटी के आधार पर कितना कर देय होगा, इसकी जानकारी मिलेगी। अंत में नई जीएसटी प्रणाली के तहत उपभोक्ता को कुल कितनी बचत होगी वह राशि दिखाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *