छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक मंत्रालय में बुधवार को

1000739491

रायपुर, 2 दिसंबर । छत्तीसगढ़ सरकार की अहम कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनज़र कई महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों व सरकारी कार्यक्रमों पर चर्चा होने की संभावना है।सूत्रों के अनुसार, वित्त, कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना और अन्य प्रमुख विभाग अपने-अपने प्रस्ताव पेश करेंगे। राज्य की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उनकी प्रगति रिपोर्ट भी रखी जाएगी।बैठक में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों पर भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। लोक सेवा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए कई मॉडल लागू करने पर मंथन हो सकता है। सीएम साय की सरकार राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लक्ष्य के साथ लगातार नई योजनाएं शुरू कर रही है, ऐसे में इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर ज्यादा कारगर तरीके से लागू करने और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के रणनीतिक ब्लूप्रिंट पर भी विचार किया जाएगा।राज्य में बजट, योजनाओं की प्रगति, विकास मॉडल और प्रशासनिक व्यवस्था। इन सभी विषयों को एक ही मंच पर लेकर होने वाली यह कैबिनेट बैठक सरकार के अगले रोडमैप का महत्वपूर्ण संकेत देगी।

1000739491

बताया जा रहा है कि आगामी बजट को ध्यान में रखते हुए नई नीतियों और परियोजनाओं पर निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज की जा सकती है। साथ ही, निवेश बढ़ाने, रोजगार के अवसर सृजित करने, औद्योगिक विकास को गति देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने से जुड़े प्रस्ताव भी बैठक में रखे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *