कैट की दो इकाईयों को मिले नये अध्यक्ष सराईपाली इकाई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं अभनपुर इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल बने

1000312841

रायपुर 12 सितंबर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

1000312841

इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए सराईपाली एवं अभनपुर इकाईयों का गठन किया गया।बैठक में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं सदस्य राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) श्री अमर पारवानी को छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न जिला इकाइयों के गठन हेतु अधिकृत किया गया। उनके मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में कैट की सराईपाली एवं अभनपुर इकाइयों का गठन सर्वसम्मति से किया गया तथा अध्यक्षो के नाम मनोनित किये गये। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्तावित नामों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इस अवसर पर श्री अमर पारवानी ने नवमनोनीत अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इकाईयों स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु संगठित प्रयास करेंगी तथा व्यापारी समाज को सशक्त आवाज प्रदान करेंगी।

1000422953

यह निर्वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ। बैठक के प्रारंभ में श्री परमानन्द जैन ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।कैट सराईपाली इकाई की कार्यकारिणी इस प्रकार हैः-संरक्षक :- श्री मदन अग्रवाल, श्री चतुर्भज अग्रवाल, सलाहकार :- श्री अवधेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,अध्यक्ष :- श्री संजय अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष :- श्री मनोज अग्रवाल,महामंत्री :- श्री विष्णु अग्रवाल , कोषाध्यक्ष :- श्री मोहन अग्रवाल,उपाध्यक्ष :- श्री मोहन अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल, श्री अतुल अग्रवाल, श्री राजेन पटेल, श्री अशोक अग्रवाल, सचिव :- श्री प्रथम अग्रवाल, सह सचिव :- श्री बजरंग अग्रवाल,एमएसएमइ खादी ग्राम उद्योग प्रभारी :- श्री गुंजन अग्रवाल, प्रवक्ता :- श्री सौरभ गोयल, श्री प्रदीप गुप्ता, कार्यकारिणी :- श्री मनीष बंसल, श्री आशीष अग्रवाल, श्री रोहित अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री सुरेश साहू, श्री हरिश अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, श्री सोनू अग्रवाल, मोहन जैन, श्री मुश्ताक हुसैन, कैट अभनपुर इकाई की कार्यकारिणी इस प्रकार हैः-संरक्षक :- श्री मोहन अग्रवाल, श्री ईश्वर लाल राठी, श्री विमल छापारिया, श्री जोधा राम तारवानी, श्री कचरू लाल भट्टर,अध्यक्ष :- श्री संतोष अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष :- श्री दिनेश गिरिपुंजे, शोभराज दावडा,महामंत्री :- श्री राहुल राठी,कोषाध्यक्ष :- श्री राजेश गांधी,उपाध्यक्ष :- श्री प्रसांत झाबक, श्री वरूण राठी, श्री गुरूमित सिंह सचदेवा, श्री विजय राठी, श्री राहुल गुप्ता,मंत्री :- श्री नीरज छापारिया, ईश्वर पटेल, श्री नितेश सलावत, श्री मोनु गुप्ता, श्री परमेश्वर साहू, योगेश अंदानी,उपरोक्त बैठक में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारी साथी मुख्य रूप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *