एसआईआर 2026 का उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ सम्मानित

1000695706

धमतरी, 25 नवंबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्रदान करने एवं गणना प्रपत्रों को डिजिटाईज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत-प्रतिशत डिजिटाईजेशन के लिए जिले के 19 बीएलओ को मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवन प्रेमी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालों में सिहावा विधानसभा के भोभबाहरा की नरीता नेताम, मुरूमडीह अंजना नेताम, टेकेश्वर कुमार साहू, आमझर बिमलेश्वरी धृतलहरे, मैनपुर संगिता कावड़े, हितली लक्ष्मी साहू, माड़मसिल्ली खेमराज साहू, पंडरीपानी रैयत भगवती यादव, सांकरा देविका झुरातराई, देवराज कावड़े, भोथापारा बुंदाबाई ध्रुव, कुम्हड़ा फुलेश्वरी साहू, बकोरी शामिल हैं।

1000695706

इसी तरह धमतरी विधानसभा की वेदश्री तिवारी, गुजरा खिलेश्वर साहू, जालमपुर सुखबती बघेल, चिखली संजय गुप्ता, बठेना वार्ड दिलीप कुमार ध्रुव, तेन्दूकोना और कुरूद विधानसभा के सीमा मेश्राम, कन्हारपुरी तथा तेज साहू, परसवानी सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *