विधानसभा उपचुनाव रायपुर दक्षिण : कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को टक्कर देंगे बीजेपी के सुनील सोनी

रायपुर, 22 अक्‍टूबर। कांग्रेस के वर्तमान युवा अध्यक्ष आकाश शर्मा हैं, ज‍िन्‍हें कांग्रेस ने आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण के उपचुनाव के लिए टिकट दिया है। ज‍िनका सीधा मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी से है। रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतदान होगा।

भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। आकाश शर्मा ने 2023 में विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी की थी, लेकिन टिकट महंत राम सुंदर को दिया गया था।