कैफे में घुसी कार दो लोगों की बाल बाल बची जान

रायपुर 23 अक्टूबर: रायपुर में एक तेज़ रफ़्तार में आती कार ने स्कूटी सवार नाबालिक को टक्कर मारने के बाद सिधा कैफ़े में जा घुसी, इस हादसे में कैफ़े के बाहर बैठे दो लोगों की जान बाल-बाल बची, मामला कोतवाली थाने के इलाके शैलेन्द्र नगर का है, ये सारा मामला सीसीटीवी वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है ! 

यह घाटना करीब शाम 4:30 की बताई जा रही है बतायी जा रही है कि कार की स्पीड काफी तेज थी जिसमें ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके बाद कार एक स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक कैफे में जा घुसी,उस समय वहां पर दो लोग टेबल पर बैठ कर स्नैक्स खा रहे थे! वही बीते दो दिनों में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है !