रायपुर उपचुनाव : भाजपा व कांग्रेस ने दाख‍िल क‍िया नामांकन

 रायपुर, 23 अक्‍टूबर।: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जोर आजमाइश का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा की तरफ से सुनील सोनी मैदान में हैं तो कांग्रेस से आकाश शर्मा ताल ठोक रहे हैं। इस सीट पर नामांकन का सिलसिला जारी है। बुधवार को भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने इस सीट से मुहूर्त नामांकन दाखिल किया है। साथ ही कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा ने भी अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया है।   

भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल किया है। यह नॉमिनेशन मुहूर्त नामांकन के तौर पर किया गया है। इस दौरान सुनील सोनी ने नामांकन फॉर्म सहित अन्य जरूरी दस्तावेज दाखिल किया। इस नामांकन की प्रक्रिया के वक्त उनके साथ रायपुर के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। सुनील सोनी का यह मुहूर्त नामांकन था। वह 25 को विशाल रैली निकालकर पूर्ण रूप से नामांकन दाखिल करेंगे। 

वहीं कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा ने भी अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया, इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज उपस्‍थ‍ित रहे। 

सुनील सोनी 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दिन बीजेपी की तरफ से एक विशाल रैली निकाली जाएगी। नामांकन रैली में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे और इसके साथ सुनील सोनी नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी नॉमिनेशन को लेकर सारी तैयारियां कर रही है।