बीजापुर, 25 अक्टूबर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरपारा में स्थित सीआरपीएफ 199 में पदस्थ प्रधान आरक्षक पवन कुमार, टावर मोर्चा नंबर 2 में तैनात था, गुरुवार-शुक्रवार देर रात स्वयं के अपनी सर्विस रायफल एके 47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर साथी मोर्चा में पहुंचे, जहां जवान की मौत हो गई थी। जवान के पार्थिव देह को पाेस्टमार्टम के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां पाेस्टमार्टम के बाद एम्बोम्बिंग के लिए आज शुक्रवार काे जवान के शव को मेकाॅज जगदलपुर लाया गया है, एम्बोम्बिंग के बाद शव को उसके गृहग्राम हरियाणा भेजा जाएगा।
सीआरपीएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रधान आरक्षक पवन कुमार उम्र 44 वर्ष निवासी हरियाणा जिला रेवाड़ी सीआरपीएफ के 199 बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। पवन ने पिछली रात ड्यूटी के दौरान एके 47 से स्वयं पर गोली चला ली। घटना की जानकती लगते ही आला अधिकारियों की टीम भी पतरपारा कैम्प आ पहुंची, जहां जवान के शव को पाेस्टमार्टम के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से जवान के शव के एम्बोम्बिंग के लिए मेकाज भेजा गया है। जवान ने आत्महत्या क्यों की इस बात की जानकारी किसी भी साथी को नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक पवन कुमार कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। फिलहाल शव के एम्बोम्बिंग के बाद पार्थिव देह को हरियाणा भिजवाया जाएगा।