रायपुर, 10 नवंबर। रायपुर की 59 वर्षीय बुजुर्ग महिला से 3 लाख 41 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने राजेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत की है। बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में बताया अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके नया एटीएम जारी होने की बात कहीं थी।
पिड़िता ने बताया कि उनका नया एटीएम जारी होने की बात कह कर साइबर ठग ने उनका ओटीपी पूछा और उनके बैंक खाते से दो किस्तों में कुल 3,41000 निकले गये हैं। पीड़िता ने बताया कि बैंक का प्रतिनिधि बैंकर जानकरी ली गई और पहली बार में 2 लाख और दूसरे बार में 1,41000 उनके खाते से निकले गए हैं।
पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज किया है
पिदिता निशा कांति शालिनी की शिकायत प्रति राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है, जिस नंबर से ओटीपी मांगा गया था उसे ट्रेस किया जा रहा है।