पत्रकार हत्याकांड मामले में गिरफ्तार चारों आरोपितों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

बीजापुर/रायपुर, 8 जनवरी । बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार चारों आरोपितों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में आरोपितों

को कड़ी सुरक्षा के बीच बीजापुर जिला न्यायालय में पेश किया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम के प्रभारी मंयक गुर्जर ने आज बुधवार को जानकारी दी कि मामले की हर दृष्टिकोण से सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। एस आईटी की टीम आज चारों आरोपितों को घटना स्थल बैडमिंटन कोर्ट चट्टानपारा लेकर गई। जहां अपराध का अन्वेषण हेतु पुनर्निर्माण किया गया। घटना की विवेचना कर आरोपितों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपितों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन से लापता पत्रकार का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 15 निशान मिले थे। इस मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की टीम ने आरोपितों ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है।