रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमेटी गठित की गई है। कमेटी की सिफारिश के बाद निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में विगत एक माह से बीएड डिग्रीधारक सहायक शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार रात सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और सहायक शिक्षकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। सहायक शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। तेलीबांधा में प्रदर्शन के दौरान महिला सहायक शिक्षकों ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार से बर्खास्त सहायक शिक्षकों को समायोजित करने की मांग की है।
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि उनकी नौकरी जाए, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगा।