रायपुर, 25 जनवरी। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज शनिवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। रविवार यानी 26 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे और उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सूची कल जारी होगी। कांग्रेस मुख्यलय में परिचर्चा में उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बैठक को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सचिन पायलेट कल आएंगे और 6 बजे से बैठक लेंगे। आज शेष प्रक्रिया पर मंथन कर रहे हैं, शिकायतों को लेकर भी चर्चा कर रहे है। आज की बैठक में 80 प्रतिशत सिंगल नामो पर चर्चा हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि ईवीएम की परेशानियों को लेकर कांग्रेस रविवार को निर्वाचन आयोग जाएगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि चुनाव में ईवीएम के उपयोग पर चर्चा की गई है। कांग्रेस ईवीएम पर लिखित में पहले आवेदन कर चुकी है।