शहर के लोगों को स्टार्टअप की जानकारी नहीं, जागरूकता आवश्यक – पवन मलिक

कैट शीघ्र कार्यशाला का करेगा आयोजन

सतना, 08 फरवरी 2025 । देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मलिक ने सतना इनक्यूबेशन सेंटर की मैनेजर आयुषी जैन से भेंट कर स्टार्टअप्स को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

इनक्यूबेशन सेंटर की मैनेजर आयुषी जैन, स्टार्टअप कंसल्टेंट विष्णुकांत चौरसिया और संजना सिंह ने सेंटर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंटर स्टार्टअप्स को 9 से 12 माह तक निःशुल्क सुसज्जित कार्यक्षेत्र, स्टार्टअप इंडिया द्वारा 5 से 20 लाख रुपये तक की ग्रांट, और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

व्यापारियों में स्टार्टअप्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने, और बैंकों से सहयोग प्राप्त करने के लिए कैट द्वारा शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक व्यापारी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर उपस्थित स्टार्टअप्स के सीईओ और प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विनय त्रिपाठी और जसविंदर सिंह भाटिया ‘बब्बल’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।