दुपह‍िया’ वेब सीरीज का टीजर र‍िलीज, प्रीमियर 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर 

प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज ‘दुपहिया’ का टीजर जारी कर दिया है, जिसका प्रीमियर 7 मार्च से होगा। इस सीरीज में गजराज राव और रेणुका शहाणे मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे, जबकि भुवन अरोड़ा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। 

‘दुपहिया’ एक हास्य और रोमांचक यात्रा पर आधारित है, जो एक काल्पनिक गांव ‘धड़कपुर’ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस गांव में 25 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ है, लेकिन जब एक प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है, तो गांव में हलचल मच जाती है। इसके बाद मोटरसाइकिल को वापस लाने की मनोरंजक कहानी शुरू होती है। प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज का टीजर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज़: भारत के एकमात्र अपराध-मुक्त गांव में पहली बार अपराध की सूचना मिली। कौन ले गया इस सैयां का दुपहिया?”

इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे और भुवन अरोड़ा के अलावा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘दुपहिया’ का प्रीमियर 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर होगा।