थाने में दर्ज करवाया गया, चुनाव जीतने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की शिकायत

कोंडागांव, 23 फ़रवरी । जिले के बांसकोट थाना क्षेत्र से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में एक अजीब का मामला सामने आया है। बांसकोट में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी पर चुनाव जीतने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेने का आरोप लगा है। बांसकोट थाना क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों उमेश, ईश्वर, गौरव, तुलेश्वर, हेमलाल, नारायण, रमन और सोमलाल मंशाराम ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है कि पति-पत्नी श्यामा और राजेश दोनों चुनाव जीतने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं। 

आज रविवार को ग्रामीणों ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई। जब पुलिस आरोपियों को गांव से बाहर ले जा रही थी, तब ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने आरोपियों को वापस पुलिस चौकी भिजवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को नहीं पकड़ा जाता, तब तक अन्य आरोपियों को नहीं छोड़ा जाए। थाना प्रभारी बांसकोट रौशन कौशिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि यह चुनाव से जुड़ा मामला है, इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।