रायपुर, 03 मार्च। किसान, पर्यटन, उद्योग, व्यापारी, महिलाओं, बच्चों दिव्यांगजनों के अलावा तीसरे लिंग समुदाय के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम योजनाएं बनाई गई है।
हाथ से लिखे 100 पेज के छत्तीसगढ़ के बजट , वह भी ,वित मंत्री ,माननीय ओ. पी. चौधरी जी के द्वारा स्वयं अपने हाथों से लिखना माने, पर्याप्त चिंतन मनन करके लिखना,अध्ययनशील, मननशील होने का लक्षण है !
इतना कठिन परिश्रम जनकल्याण संकल्प के प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है !
मोहन वर्ल्यानी समाजसेवी