जांजगीर चांपा कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं

1000670686

कोरबा/जांजगीर-चांपा 17 नवम्बर । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता के साथ और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।

1000670686

जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ के ग्राम तुलसी निवासी लीला मधुकर द्वारा राशन कार्ड से संबंधित, तहसील जांजगीर के ग्राम पेण्ड्री निवासी पुनीबाई द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, चांपा के बजरंगी चौक मेहर पारा निवासी सत्यभामा देवांगन द्वारा पेंशन दिलाने, ग्राम मरकाडीह निवासी अरविन्द कुमार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *