रविन्द्र चौबे पर कांग्रेस हाईकमान काे तत्काल कार्रवाई करना चाहिए – उमाशंकर शुक्ला

1000436343

जगदलपुर, 16 सितंबर । बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित उमाशंकर शुक्ला ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस हाईकमान से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है । उन्होंने झीरम घटना को लेकर चौबे के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान रविन्द्र चौबे जिनका परिवर्तन यात्रा में आना तय था अचानक वो बस्तर न आकर दिल्ली क्यों चले गए ? जब कि झीरम हमले में काग्रेस के कई प्रथम पंक्ति के दिग्गज नेताओं की हत्या हो गई।बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला ने जारी अपने बयान पर कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही चाहे भले न हुई हो.? मगर प्रदेश काग्रेस के बैनर और पोस्टर से रविन्द्र चौबे की बिदाई हो चुकी है। प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के लिए प्रकाशित बैनर पोस्टर में प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं के फोटाे उन प्रचार सामग्रियों में तो है। मगर इन पोस्टरों में वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे को कही कोई तवज्जों नहीं दिया गया है।

1000436343

उन्होंने कहा कि प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सरल और सहज हो सकता है मगर आत्मसम्मान पर अगर बात आई तो बर्दाश्त नहीं करता। चौबे का अंहकार,घमंड और महिमा मंडित करने की राजनीति ने आज उन्हे पार्टी के बैनर-पोस्टर से निकाल कर बाहर बैठा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *