विधायक का फर्जी बोर्ड लगाकर नशे में उत्पात मचाने वाला आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 16 सितंबर । जिले भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी कार पर फर्जी विधायक का बोर्ड लगाकर शराब के नशे में खूब उत्पात मचाते हुए, भानुप्रतापपुर बस स्टैंड में दो बाइकों को टक्कर मार दी और एक राहगीर को भी टक्कर मारते हुए चोट पहुंचाई। भानूप्रतापपुर पुलिस के जांच में सामने आया कि नरहरपुर नाम की कोई विधानसभा सीट कांकेर जिले में है ही नहीं। नरहरपुर एक ब्लॉक है जो कांकेर विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक आशाराम नेताम हैं। पुलिस ने आरोपित कार चालक आकाश नायक को आज मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आकाश भानुप्रतापपुर के संजय पारा का रहने वाला है।

पुलिस ने कार को जब्त कर जांच की तो उस पर भारत का प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और ‘विधायक नरहरपुर’ लिखा बोर्ड मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग फर्जी सरकारी पहचान का इस्तेमाल कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।