युवा कैट बिज़नेस मीट जोश, उत्साह और नवाचार से सजा व्यापारिक मंच

1000436183 scaled

रायपुर, 16 सितम्बर। देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के युवा कैट प्रदेश प्रभारी श्री अवनीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री रतनदीप सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री भरत भूषण गुप्ता ने बताया कि युवा कैट द्वारा आयोजित बिजनेस मीट उत्साह, जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 100 से अधिक विभिन्न वर्गों के युवा व्यापारी, स्टार्टअप उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

1000436183

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टार्टअप फाउंडर एवं एंटरप्रेन्योर श्री उज्जवल दीपक जी रहे। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री दीपक ने कहा -“युवा कैट द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन व्यापारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय है। यह छत्तीसगढ़ की व्यापारिक एवं उद्यमशीलता संस्कृति को नई दिशा देने वाला मंच है। युवा कैट के माध्यम से व्यापार और नवाचार को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। स्वदेशी अपनाने के उद्देश्य से युवा कैट जिस सकारात्मक दिशा में कार्य कर रही है, वह न केवल सराहनीय है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”उन्होंने आगे कहा -“व्यापारियों को और अधिक मजबूती तभी मिलेगी जब वे बदलते दौर की तकनीक को अपनाएँ, आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाएँ और नेटवर्किंग को मजबूत करें। हमें अपने व्यापार में डिजिटलाइजेशन, नई तकनीक, ई-कॉमर्स और आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों को शामिल करना होगा।

1000436184

साथ ही, स्थानीय स्तर पर उत्पादों को प्रोत्साहन देना और एक-दूसरे के व्यापार को सपोर्ट करना, व्यापार जगत को मजबूती प्रदान करेगा। युवा कैट जैसा मंच इन उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहा है।”युवा कैट की बिजनेस मीट प्रतिमाह आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न वर्गों के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होकर आपसी संवाद, नेटवर्किंग और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करते हैं। यह मंच व्यापार जगत को नई दिशा देने के साथ-साथ युवाओं में उद्यमशीलता को भी प्रोत्साहित कर रहा है।इस अवसर पर युवा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से :- अवनीत सिंह,कांति पटेल, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, दीपक विधानी, अमर धिंगानी , विजय पटेल, विक्रांत राठौर, रोनक पटेल, सुशील लालवानी,गिरीश पटेल, मितेश पटेल, सर्वेश दौलतानी, शैलेन्द्र शुक्ला, अमित गुप्ता, सीए मुकेश मोटवानी, नागेन्द्र तिवारी,परविंदर सिंह,प्रकाश कोसारकर , तजिन्दर सिंह सैनी, प्रकाश माखीजा, विशाल वरल्यानी, त्रिलोचन साहू, रोहित पटेल, सोपान अग्रवाल, मनीष सोनी, सुरेश वासवानी, भावेश ठक्कर , हनीश चौहान, रविन्द्र सिंह उबेजा, खोकन कुंडु, विक्रम शर्मा, अजय प्रथ्यानी, पारस दामानी, अनिर्बन चटर्जी, अविनाश अग्रवाल, शंकर पंजवानी, निपेश प्रजापति, समर्थ अग्रवाल, हर्षवर्धन गुप्ता, राजेश आर्य, भावेश पटेल, जदुवंश शर्मा, प्रिंस जैन, निखिल तिवारी, सतबीर भाटिया, विनीत गुप्ता , भास्कर साहू, जितेन्द्र वर्मा , विनय चंद्राकर, प्रवीण मास्खरे, ओम प्रकाश गोयल ,दीपक अग्रवाल,डॉ. पीयूष मेहता, मोहित इसरानी, दिनेश नंदवानी एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *