विवाहित महिला से बस कंडक्टर ने किया छेड़छाड़

1000429554

बलरामपुर, 14 सितंबर । बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक बस कंडक्टर काे महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला वाड्रफनगर चाैकी क्षेत्र का है।बलरामपुर पुलिस से रविवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता वाड्रफनगर पुलिस चाैकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि, अप्रैल 2024 कछिया से वाड्रफनगर तक विजय बस से यात्रा करती थी। 5 अप्रैल काे बस कंडक्टर सत्यजीत राय ने कैलाशपुर के पास पीड़िता की सीट के बगल में बैठकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने विराेध किया और घर पर जानकारी दी। लेकिन लाेक-लाज के चक्कर और विवाहित हाेने के कारण उस समय रिपाेर्ट दर्ज नहीं करा पाई।26 अप्रैल 2024 को पीड़िता की शादी के बाद आरोपित ने उसके पति को फोन कर भ्रामक और अशोभनीय बातें बताईं।

1000429554

इससे दंपती के वैवाहिक जीवन में कलह उत्पन्न हो गया। परेशान होकर पीड़िता ने बीते शनिवार को अपनी मां के साथ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने आराेपित बस कंडक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आज रविवार काे 52 वर्षीय आराेपित सत्यजीत राय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *