प्रदेश संगठन महामंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मिश्रा से की सौजन्य भेंट
जगदलपुर, 14 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मिश्रा के जगदलपुर स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की और परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक विषयों और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। पवन साय ने कहा कि भाजपा की शक्ति कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों के सामूहिक पुरुषार्थ से और अधिक सशक्त होती है।

उन्होंने मिश्रा के अनुभव और मार्गदर्शन को संगठन की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता पार्टी को नई दिशा देने में हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं। संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर सार्थक विमर्श हुआ। इस दाैरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, नरेन्द्र पाणिग्रही, शशिभूषण रथ, वेंकटेश्वर राव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।