चाकू लिए बीच शहर में उत्पात मचा रहा आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 11 अगस्त। शहर में नशे के खिलाफ जारी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी नशेड़ियों की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक वीडियो बीती रात सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें एक नशेड़ी युवक साैरभ सारथी हाथ में चाकू लिए बीच शहर में गाली गलौज करता दिख रहा था। बॉलीवुड की भाषा में भाईगिरी करता नजर आ रहा था। नशे की हालत में युवक अपने मोहल्ले में भी उत्पात मचा रहा था। लेकिन जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने उसकी भाईगिरी निकाल दी। आरोपित युवक साैरभ सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को नशे के कारण ही दो गुटों में हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या हो गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्पेशल टीम बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है।

इस अभियान मेें बीते 1 हफ्ते में पुलिस ने शहर में नशे के खिलाफ कार्रवाई में लगभग 100 से नशेड़ियाें को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन उसके बाद भी नशेड़ी खुलेआम आतंक मचाते दिख रहे हैं। कांकेर सिटी काेतवाली के टीआई मनीष नागर ने सोमवार को बताया कि आरोपित युवक साैरभ सारथी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई उपरांत आज रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी और आतंक मचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।