रायपुर, 10 जनवरी । छत्तीसगढ़ शासन ने 1 जनवरी से राज्य के 20 आईपीएस अधिकारियाें को पदाेन्नति किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार, जिन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदाेन्नति किया गया है, उनमें जितेंद्र सिंह मीणा, बालाजीराव सोमावार, रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य का नाम शामिल है।
इसके अलावा, रायपुर के वर्तमान एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह, पूर्व एसएसपी डा. संतोष कुमार सिंह, अजातशत्रु बहादुर सिंह, प्रशांत कुमार ठाकुर, स.आई.के. एलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर और तिलकराम कोशिमा को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदाेन्नति किया गया है।
13 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले आठ आईपीएस अधिकारियाें को सलेक्शन ग्रेड प्राप्त हुआ है, जिनमें बलौदाबाजार एसपी विजय कुमार अग्रवाल, पूर्व कवर्धा एसपी राजेश कुमार अग्रवाल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह, बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू, महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह, जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला, राजेश कुकरेजा और श्वेता राजमणि शामिल हैं।
यह प्रमोशन 1 जनवरी से लागू हो गए हैं और संबंधित अधिकारियाें को नई वेतनमान की व्यवस्था भी मिल गई है। 2012 बैच के अधिकारियाें को चयनित ग्रेड, 2011 बैच को डीआईजी और 2007 बैच को आईजी के पद पर पदाेन्नति किया गया है।