प्रयागराज, 17 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार मोदड़ ने रेल प्रबंधन को संगम (दारागंज) रेलवे स्टेशन से 17 से 28 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन रोकने का निर्देश दिया है।
डीएम ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा है कि महाकुंभ में संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है, जिसके कारण संगम क्षेत्र के आसपास अत्यधिक भीड़ जमा हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दारागंज संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक स्थगित किया जा रहा है। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।