विस्फटक के साथ एक लाख का इनामी नक्सली सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर
। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लाेन वर्राटू के तहत थाना अरनपुर से डीआरजी , बस्तर फाइटर्स एवं सीएफ का संयुक्त बल सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दाैरान मुलेर मार्ग के पास से 3 नक्सलियाें 1 लाख का ईनामी नक्सली कोवासी देवा (डीकेएमएस अध्यक्ष) सहित को पांडू मुचाकी, जोगा कवासी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से विस्फटक एवं इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी बरामद की गई है।