विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्यरूप से हनुमान चालीसा एवं आरती पाठ किया गया

रायपुर, 01 फरवरी । आज कचना पत्रकार कालोनी में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्यरूप से हनुमान चालिसा व आरती का पाठ किया गया जिसमें जिला के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से जिला के उपाध्यक्ष श्री विजय क्षत्री जी, जिला सहसंयोजक भाई भावेश मोटवानी जी, बड़े भइया गोपाल बिस्से जी व प्रखंड के संयोजक दिलीप सोनी जी, एवं मंत्री भूषण साहू जी उपस्थित थे।

दुर्गा वाहिनी से जिला संयोजिका दीपाली राजपूत जी, पूर्णिमा क्षत्री जी भी उपस्थित रही.