रायपुर में वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर से कूदकर युवक ने दी जान

रायपुर 12 फ़रवरी । रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी राेड पर स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।  आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार दाेपहर काे वीआईपी राेड पर स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया है,  मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसमें  विजय बसोने लिखा है। मृतक एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंडर में कार्यरत था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।