रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में टाइगर का फुट प्रिंट मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने दी चेतावनी

रामानुजगंज, 9 नवंबर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में बाघ के फुट प्रिंट मिलने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम टाइगर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है, साथ ही ग्रामीणों को भी जंगल की तरफ नहीं जाने की सलाह देते हुए चेतावनी दिया जा रहा है।

इस संबंध में रामानुजगंज रेंजर संतोष पांडेय से बात की गई ताे उन्होंने बताया कि विगत तीन-चार दिनों से हमारे वन पी 979 जंगल में बाघ के फुट प्रिंट मिल रहे हैं। जो पलगी सुरहर और त्रिकुंडा गांव के आसपास का क्षेत्र है, जहां हम लोगों के द्वारा लगातार मोनीटरिंग की जा रही है। टीम के द्वारा लोगों को सतत सलाह दी जा रही है कि कोई भी जंगल की तरफ न जाएं अपने घरों में सुरक्षित रहें।

टाइगर के फुट प्रिंट मिलने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा माॅनीटरिंग करते हुए आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह देते हुए चेतावनी दी जा रही है, साथ ही मुनादी भी करवाया जा रहा है। रेंजर संतोष पांडेय का कहना है कि हमारी टीम सुबह से लेकर शाम तक जंगल में बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। लगातार गश्त भी किया जा रहा है लोगों को सलाह दी जा रही है अनावश्यक रात में जंगल की तरफ न जाएं।