प्रयागराज, 03 फरवरी । महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद, सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ प्रयागराज के मौनी अमावस्या को हुए हादसे के बाद कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से नेपाल के वीडियो को महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर पोस्ट करते हुए अफवाह फैलाई जा रही थी कि, महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ…, भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन—तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।
कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।” इस वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि यह वीडियो नेपाल का है। जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया। उक्त भ्रामक पोस्ट करने वाले सात एक्स ट्विटर अकाउंट पकड़े गए।
1-ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
2- RAJJAN SHAKYA (@RAJJANS206251)
3- अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
4- सत्य प्रकाश नागर (@Satyapr7… को चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत महाकुम्भ मेला क्षेत्र के कोतवाली थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।