रायपुर, 26 जनवरी
। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में आज रविवार को पार्टी ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह की सहमति से रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने नगरपालिक निगम रायपुर के पार्षदों की सूची जारी की है।