बीस हज़ार रुपये के लगभग सत्तर किलो सिक्के लेकर फॉर्म खरीदने पहुंचा अभ्यर्थी

 जगदलपुर, 25 जनवरी । बस्तर जिला मुुख्यालय में नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज़ होने लगी है। महापौर, पार्षद अभ्यर्थी नामांकन पत्र खरीद रहे। साथ ही नांमांकन दखिल करने का दाैर भी शरू हाे गया है। पब्लिक वॉइस नामक संगठन के सदस्य रोहित सिंह आर्य ने आज शनिवार को आवेदन लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने  बीस हज़ार रुपये के लगभग सत्तर किलो सिक्के जैसे ही टेबल में रखें ,सब चौंक गये।  रोहित सिंह आर्य ने बताया कि वार्डों में एक सिक्का एक वोट मुहिम चलाया गया था, जिससे इकठ्ठे हुये पैसे से फॉर्म खरीदने पहुंचें है। अधिकारी-कर्मचारियाें काे  सिक्के गिनने में चार घंटे लगे।