प्रधानमंत्री आवास योजना : 31 मार्च तक पांच हजार आवास पूर्ण करने के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 मार्च । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक पांच हजार आवास पूर्ण करने कहा। बताया गया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जिले में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 17 हजार 41 आवासों में से 1181 आवास पूर्ण हो चुके हैं। 

कलेक्टर ने तीनों जनपद सीईओ को अप्रारंभ 1853 आवासों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा पीएम जनमन आवासों में विशेष रुचि लेते हुए सभी निर्माणाधीन आवासों के निर्माण में गति लाते हुए 31 मार्च तक पांच हजार आवास निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत् निर्माणाधीन व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराने तथा पूर्ण हो चुके सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखने कहा। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को लीड बैंक मैनेजर से समन्वय कर सभी महिला स्वसहायता समूहों का बैंक खाता खुलवाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।