पंडित प्रदीप मिश्रा के सांता क्‍लाज को लेकर द‍िए बयान पर स‍ियासत, कांग्रेस हुई हमलावार

रायपुर, 26 दिसंबर। पंडित प्रदीप मिश्रा के सांता क्लाज को लेकर दिए गए बयान पर सियासत सियासत गरमा गई है। एक तरफ कांग्रेस बयान को लेकर हमलावर है, तो वहीं भाजपा इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रही है।

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं, राजधानी आए हैं, उनका स्वागत है। किसी धर्म पर कटाक्ष करना सही नहीं है। सांता क्‍लॉज के कपड़े पहनने से कोई जोकर नहीं बनता है।

वहीं कथावाचक के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि धर्माचार्य के बयान पर मेरी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित नहीं है। मैं तो कहता हूं कि कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई है। आज छत्तीसगढ़ जिस दिशा में आगे बढ़ा है, वह अटल जी के कारण संभव हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने राजधानी रायपुर के सेजबहार में शिव महापुराण कथा का वाचन करते हुए राजधानी में सांता क्लाज के बिक रहे लाल कपड़े को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर भारत की भूमि पर अगर किसी को पहनाना है तो अपने बच्चों को वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप या झांसी की रानी अहिल्या बाई के कपड़े पहनाओ, पर अपने बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाकर जोकर मत बनाओ, जिससे उनकी हंसी उड़ाई जाए। उन्हाेंने कहा कि नया साल मनाना है ताे शिवालयाें में जाइये, भाेले बाबा की सेवा कीजिए। साल अच्छे से बीतेगा।