थानेदार और मोर की अनोखी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

1000288062

औरैया, 05 अगस्त । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहायल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष विनोद कुमार इन दिनों एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं। कारण है उनका मोरों के प्रति अनोखा प्रेम और देखभाल, जिसने लोगों को भावुक कर दिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में थानाध्यक्ष विनोद कुमार को अपने हाथों से मोर को बिस्किट खिलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे दो मोर — ‘रामू’ और ‘श्यामू’ — अब सिर्फ पक्षी नहीं, बल्कि सहायल थाने के ‘परिवार’ का हिस्सा बन चुके हैं। थानाध्यक्ष न केवल इन मोरों को रोज भोजन कराते हैं, बल्कि उनकी देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद उठाते हैं। यह संबंध अब लोगों के लिए प्रकृति प्रेम और मानवीयता की मिसाल बन चुका है।जनता में खुशी और सराहना स्थानीय लोगों का कहना है कि विनोद कुमार की यह पहल न केवल पुलिस की मानवीय छवि को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वर्दी के पीछे एक संवेदनशील और प्रकृति प्रेमी इंसान भी होता है।

1000288062

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग लगातार सकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे “पुलिस और प्रकृति के बीच का सुंदर तालमेल” बताया, तो कुछ ने इसे “वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली प्रेरणा” करार दिया।पर्यावरण प्रेम की मिसालमोर, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, को इस प्रकार सम्मान और स्नेह देना समाज को वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की याद दिलाता है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार का यह कार्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक संवेदनशील सोच को दर्शाता है।विनोद कुमार की यह पहल दिखाती है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज के सकारात्मक मूल्यों और पर्यावरण संतुलन की भी संरक्षक बन सकती है।इस तरह की खबरें समाज में उम्मीद और इंसानियत की रोशनी बिखेरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *