ट्रैक्टर पलटने से युवक की माैत, पुलिस जांच में जुटी

कवर्धा, 18 दिसंबर। जिले के सिंघनपुरी थानांतर्गत कोयलारी गांव में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक खेत को क्रिकेट का पिच बनाकर लौट रहा था। तालाब के पास चढ़ाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार खेत को क्रिकेट पिच बनाने के लिए गया हुआ था। लौटने के दौरान ट्रैक्टर तालाब के पास पहुंचने पर पलट गया। वाहन के नीचे दबकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण युवक दुर्गेश को ट्रैक्टर से बाहर निकालकर अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।