जय व्यापार पैनल की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: व्यापारिक हितों के लिए ठोस कदम और नई योजनाओं की घोषणा

“व्यापारियों का विश्वास, जय व्यापार पैनल का प्रयास।”

“व्यापार की उन्नति, हमारा संकल्प।”

“हर व्यापारी की आवाज़, जय व्यापार पैनल का साथ।”

“व्यापारिक समस्याओं का समाधान, जय व्यापार पैनल के साथ।”

 “उन्नत व्यापार, सुरक्षित भविष्य।”

राजनांदगांव, 31 जनवरी : राजनांदगांव छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव के लिए आज राजनांदगांव में जय व्यापार पैनल के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमर पारवानी, अजय भसीन, मनमोहन अग्रवाल, संजय चौबे सहित व्यापार जगत के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में जय व्यापार पैनल का समर्थन करते हुए चुनाव में पूरी सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।

बैठक की शुरुआत में जय व्यापार पैनल के  संजय चौबे ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। चेंबर ऑफ कॉमर्स और आईआईटी भिलाई के बीच हुए समझौते (MoU) ने तकनीकी नवाचार, व्यापारिक प्रगति, और रोजगार सृजन के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। यह कदम प्रदेश के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।”

बैठक में राजू डागा, शरद अग्रवाल, राजा माखिजा, रूबी गरचा, संजय तेजवानी, हरीश मोटवानी, सूरज खंडेलवाल,आलोक बिंदल, ओमप्रकाश भूतड़ा, राजकुमार बाफना, बिसन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, प्रकाश श्री श्रीमाल, दीपक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सागर चितलांग्या, पवन इन्सानी, घनश्याम सिंग वाधवानी, अर्जुन वाधवानी और देवल वल्यानी ने भी व्यापारियों के सामने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राजनांदगांव चेंबर ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास किया है।

बैठक के मुख्य बिंदु:

1. व्यापारियों की समस्याओं का समाधान:

जय व्यापार पैनल ने पूरे प्रदेश में व्यापारियों की तकलीफों को समझने और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए।

2. आगामी योजनाएं और रोडमैप:

सभी व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर भविष्य के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों से उनके सुझाव मांगने के लिए जल्द ही बैठकें आयोजित की जाएंगी।

3. तकनीकी नवाचार और रोजगार:

चेंबर के बीच हुआ समझौता तकनीकी नवाचार और रोजगार सृजन में नए आयाम स्थापित करेगा। यह राज्य के व्यापारिक परिदृश्य को मजबूत करेगा।

4. पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां:

जय व्यापार पैनल ने व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देते हुए अनेक प्रभावी कार्य किए हैं। पैनल ने व्यापारियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर को एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित किया है।

इस अवसर पर व्यापार जगत से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों ने भी पैनल के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए।

जय व्यापार पैनल का वादा:

जय व्यापार पैनल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। पैनल ने व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया है।

आगामी चुनाव में समर्थन की अपील:

जय व्यापार पैनल ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर पैनल का समर्थन करें और अपने बहुमूल्य सुझावों के साथ व्यापारिक विकास की इस प्रक्रिया को सशक्त बनाए ।

जय व्यापार पैनल व्यापारियों की आवाज़ और उनके अधिकारों का संरक्षक बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपरोक्त जानकारी चेंबर प्रवक्ता विनेश चोपड़ा द्वारा प्रदान की गई।