छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

रायपुर, 21 जनवरी | छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान,मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि  चेंबर भवन आज में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया जो 24 जनवरी तक विभिन्न विषयों पर आयोजित होगी। आज बैठक में श्री एम राजीव जी, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी विभाग तथा अभिनव दास जी, प्रबंधक, एमएसएमई  टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक और युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि आज चौधरी देवीलाल उद्योग भवन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जो 24 जनवरी तक चलेगा।     कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांति पटेल जी ने बताया कि आज कार्यक्रम में अभिनव दास जी, प्रबंधक, एमएसएमई  टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को एमएसएमई से संबंधित नवीन औद्योगिक इकाई लगाने हेतु तकनीकी जानकारी दी तत्पश्चात श्री एम राजीव जी, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी विभाग ने ई-वे बिल और जीएसटी इनपुट पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों द्वारा पूछे गए सवालों का निराकरण किया गया । 

इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी, मंत्री राजेंद्र खटवानी, दिलीप इसरानी, संगठन मंत्री दीपक विधानी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष जयेश पटेल,  युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, योगेश भानुशाली, जयराज गुरनानी, नितिन गोवानी, टेकराम सिन्हा, ललित कुमार महेश्वर, माला गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता, नरेश कुमार पटेल, प्रथम तलरेजा, दीपक नानवानी, सुभाष अग्रवाल, रौनक पटेल, निकुल पटेल, नरेश कुकरेजा, अजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, दर्शन जावेरी, राकेश लालवानी, नागेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह, तरुण सरकार, नवीन जालान, पायल कन्नौजे, यश नानवानी, आदित गंगवानी, संदीप अग्रवाल, रमेश चंद जैन सहित व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।