गोमांस के साथ एक गिरफ्तार, महिला हुई फरार

हरिद्वार, 20 फ़रवरी । गौकशी पर रोक लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रूड़की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक आरोपित को गौमांस ले जाते गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला फरार होने में कामयाब रही। 

जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रूड़की कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम जौरासी में गौकशी की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक आरोपित सुलेमान पुत्र सिकन्दर को 50 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त आरोपित की स्कूटी भी जब्त कर ली, जबकि एक महिला मौका पाकर फरार होने में कामयाब रही। पुलिस फरार आरोपिता की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।