कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने दो नेताओं भ‍ितरघात का लगाया आरोप‍, ट‍िकट न देने ल‍िखा पत्र

 रायपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस में लेटर बेम फूटा है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने अपनी ही पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामलें में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज से पत्र लिखकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंद्राकर ने अपनी शिकायत में पार्टी के नेता मनोज कंदोई और सतीश जैन का नाम लिखा। उन्होंने दोनों नेताओं पर साल 2019 के चुनाव में भीतरघात का आरोप लगाया है। लेटर में चंद्राकर ने दोनों को छोड़कर किसी अन्य को टिकट देने की मांग की है। मनोज कंदोई 2009 से 2014 तक एमआईसी सदस्य रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। नवीन चंद्राकर ने दोनों नेताओं पार भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के लिए काम करने का सीधा आरोप मढ़ा है। इस संबंध में उनका लेटर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने अपने पत्र में लिखा क‍ि” मै नवीन चन्द्राकर, अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में मेरी धर्मपत्नी दीपा नवीन चन्द्राकर को स्वामी विवेकानंद, सदर बाजार वार्ड से कांग्रेस उम्‍मीदवार बनाया गया था। चुनाव में मनोज कंदोई को उम्‍मीदवार न बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी  से सीधे भीतर घात करते हुए उसने अपनी बहू को बृजमोहन अग्रवाल से सांठगांठ करके भाजपा से उम्‍मीदवार बनाकर चुनाव लड़ा दिया और मनोज कंदोई, सतीश जैन ने खुलकर भा.ज.पा. का साथ देकर कांग्रेस उम्‍मीदवार दीपा नवीन चन्द्राकर को चुनाव हरवा दिया।

इसकी जानकारी पूर्व में भी पत्र के माध्यम से आपको दिया था। पूरे वार्ड की जनता एवं कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात के गवाह है। सतीश जैन और मनोज कंदोई पर्दे के पीछे प्रत्येक चुनाव में बृज मोहन अग्रवाल के लिए कार्य करते हैं। अतः सतीश जैन एवं मनोज कंदोई जैसे भीतरघातीयों को पार्टी से उम्‍मीदवार न बनाये। इन दोनों के सिवाय किसी को भी उम्‍मीदवार बनाये हम उसकों जि‍ताने में पूरा सहयोग करेंगे।